________________
पतंगा
दीपक की लौ में कीड़े, पतंगे जलते देखना संतानसुख का सूचक तथा मंडराते देखना संतान के अस्वस्थ होने की पूर्व सूचना है । साधारण रूप में पतंगों का समूह देखना चेचक होने की संभावना का सूचक है। पतझड़
देखना परिवार में दीर्घकाल तक सुखशांति बनी रहने का संकेत है। अन्य कागज का भी शुभ फल मिलने की संभावना है। पतवार
___ थामना या किसी और को देखना संकट से छुटकारा पाने का संकेत है। पताका
फहराती पताकाएं देखना असफलता/पराजय की सूचक है। केवल पूजा स्थलों पर फहराती पताकाएं देखना शुभ
पति/पत्नी - अपने पति/पत्नी को स्वप्न में देखना श्रृंगार मिलन का संकेत है। दयनीय दशा में देखना उत्तम स्वास्थ्य का लक्षण है। प्रेमक्रीड़ाएं करते देखना वियोग का संकेत है। रुग्णावस्था में देखना संतान प्राप्ति का योग बनता है। पत्तल
पत्तल में खाना शुभ लक्षण है । पंगत में बैठकर खाना और भी शुभ है, पर खाली पत्तल देखना सबसे शुभ है।
पत्ता
किसी भी पेड़ के पत्ते देखना अशुभ /सूखे पत्ते, विशेष रूप
113