________________
नीग्रो
नींबू
काटना, फाड़ना, निचोड़ना, खाना, चाटना किसी तंत्र मंत्र के अनुष्ठान में भाग लेने का लक्षण है ।
नीम
है।
देखना शुभ है ।
का पेड़, पत्ती, टहनी, आदि से संबंधित कोई भी स्वप्न देखना परिवार में धार्मिक कार्यकम होने या किसी सदस्य को चेचक की बीमारी होने की सूचना है।
नीलकंठ
देखना भरपूर सम्पत्ति प्राप्त होने का संकेत है
नीलम
पहिनना, देखना, छूना कष्ट, दु:खों के अंत की सूचना
है ।
नीला
नीला रंग किसी भी रूप में देखना सिरदर्द का परिचायक
नीलाम
में भाग लेना, खरीदना, या नीलाम करना परिवार की सम्पत्ति की बरबादी की सूचना है। ऐसा स्वप्न देखने पर सूझबूझ से काम लें।
नुमाइश
देखिए 'प्रदर्शनी' ।
नून
नमक देखना, खाना मिष्ठान्न प्राप्ति अवश्य होती है।
110