________________
आंवला
देखना या खाना उदर रोग होने की पूर्व सूचना है। आंसू
टपकाना या टपकते बहते देखना घर में अनायास व्यक्तिगत या धार्मिक उत्सव के आयोजन की सूचना है। आईना
देखिए 'दर्पण'। आकाश
खाली आकाश देखना अशुभ, उड़ते हुए देखना। चोट, लगने की संभावना और आकाश में तारे या अन्य कोई वस्तु उड़ती या स्थिर देखना परिवार में किसी अतिथि या परिजन के आने की सूचना है। आकाशवाणी का स्वप्न में सुनना एक दुर्लभ स्वप्न है। फिर भी यदि ऐसा कोई देखता है, तो वह वाणी जो कहती है सर्वथा सत्य होता है । अस्पष्ट आकाशवाणी परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है। आकृतिक
देखिए 'चेहरा। आक्रमण
देखिए'हमला। आग
देखिए 'अग्नि, अंगीठी। आचार्य
देखिए 'गुरु'। आत्महत्या
आत्महत्या करना अथवा किसी को आत्महत्या करते देखना दीर्घायु होने का लक्षण है।