________________
कुलचे
छोले कुलचे खाना, देखना मिष्ठान्न प्राप्ति का संकेत है।
कुलफी
इसका भी फल उपरोक्त है ।
कुझल्हाड़ी
कुल्हाड़ी चलाना, देखना, किसी स्त्री के प्रति (पुरुष को स्त्री, स्त्री को पुरुष ) माप्त होने की सूचना है। कुल्हाड़ी में किसी की हत्या करना या हत्या की गई देखना किसी भी वादविवाद, झंझट, मुकदमें में निश्चित विजय की सूचना है ।
कुश
देखना, अनायास परिवार में धार्मिक आयोजन होना है। कुश्ती
कुश्ती लड़ना, देखना, पराजित होना शुभ है। विजयी होना अशुभ । गृहकलह, पारिवारिक वाद विवाद का संकेत / पदक आदि प्राप्त करते देखना या प्राप्त करना अपमानित होने का संकेत है ।
कुष्ठ
होना, देखना, कुष्ठरोगी को देखना, स्पर्श करना अनायास ही धनलाभ का निश्चित संकेत है। स्वप्न में कुष्ट रोगी की सेवा करना निश्चित ही उच्च पद या सम्मान शीघ्र मिलने का संकेत है।
कु
मारना, से मार खाना, देखना किसी हाथ में चल रहे कार्य के प्रति प्रशंसा पाने की सूचना है। श्रद्धा, सम्मान, पुरस्कार, प्रशंसा का योग बनता है ।
कुहरा
देखना, कुहरे में चलना तात्कालिक दुःखों से छुटकारा पाने का लक्षण है ।
46