________________
तुलना
. स्वयं को या किसी और को तुलते (वजन करते देखना, वजन करना) अशुभ है । किसी अप्रत्याशित दुःख का कारण बन सकता है।
तुला
.
तराजू देखना, स्पर्श करना किसी वाद विवाद में या • भविष्य में होने वाली इस संभावना में न्याय पाने का संकेत है। तूफान
देखना, तूफान में फंसना, संकट से छुटकारे और शत्रु पर विजय पाने का संकेत है ।
तेल ... या तेल की धार देखना अत्यन्त अशुभ और किसी अप्रिय घटना की सूचना, भयावह संकट या मन-मुटाव की सूचना है । शरीर में तेल मलना ही शुभ है।
तेली
, तेली के खाली बर्तन देखना शुभ, भरा देखना या तेल. बेचते देखना अशुभ है। - तोंद . देखना, सहलाना, पीटना, उदररोग होने की सूचना है। - तोता
पिंजरे में बंद तोता देखना शुभ है। उड़ता तोता या बाहर बैठा तोता देखना शुभ समाचार आने की सूचना है। तोते की बोली सुनना या बात करना परिवार में छोटे बच्चों का शुभ होने का संकेत है। तोते को कुछ खाने को देना या उसे खाते देखना प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होने का संकेत है। तोप
चलते देखना, गरजना सुनना, मौन रूप में देखना, बड़ी
.
.
91