________________
नाक
पकड़ना, चोट लगना, नकसीर होना, छींकना, नाक पर किसी भी प्रकार से ध्यान जाना भारी मानहानि का सूचक है। नाक कटा/नकटा
खुद को या अन्य किसी को इस रूप में देखना, समाज, शासन, जाति द्वारा भारी मान सम्मान प्राप्त करना
नाखून
काटना, दांतों से कुतरना, उस पर पालिश लगाना लंबी यात्रा पर जाने का अचानक अनिवार्य योग बनने की सूचना
है।
नाग
फन उठाये काला नाग देखना शुभ, धन प्राप्ति। रेंगता या खामोश पड़ा नाग देखना काम सुख की प्राप्ति। नाग मारना या नाग पर प्रहार करना, संतान पीड़ा की सूचना है। गले में नाग लटकाना लटका देखना अशुभ है । यह सब साधारण फन काले नाग का है । नाग को बिल में जाने या बिल से निकलते देखना अनायास धन लाभ की सूचना, खुदाई करते समय या कोई वस्तु हटाने, हटाते, उठाते समय नाग का निकलना दीखना शुभ है। नाग का डंसनामान सम्मान की प्राप्ति, नाग विष से मरे स्त्री पुरुष का रूप देखना दीर्घायु होने का संकेत है। स्वयं अचानक नाग रास्ता काट जायेतो शत्रुमुंह की खाता है । नागपूजा करना कार्य की सफलता का चिन्ह है । साथ ही देखिए -संदर्भ 'सांप'। नागफली
देखना, तोड़ना, फाड़ना संकट/दुःख की समाप्ति की सूचना है।
106