________________
की चेतावनी है ।
तांबूल
देखना शुभ है और कोई आनन्ददायक समाचार मिलने
की अग्रिम सूचना है ।
ताम्रपत्र
देखना, पढ़ना, गुप्त धन मिलना या राह में पड़ा धन मिलने का संकेत है ।
तारा
चमकते, टिमटिमाते देखना अशुभ, टूटते देखना अत्यन्त शुभ । तारों को भागते देखना किसी अनिष्ट की सूचना है। तारों को छूना, उनके बीच से गुज़रना परिवार में बड़े बूढ़ों का अचानक आगमन होने की सूचना है । तारों के मध्य किसी आकृति को देखना अशुभ है ।
ताला
• ताला बंद करना शुभ, ताले की कुंजी का खो जाना या ढूंढना धन प्राप्ति का लक्षण है ।
ताली
तालियों का गुच्छा देखना वस्त्राभूषण की हानि या चोरी का संकेत है । ताली (हाथ) की बजाना, बजते देखना, सुनना अपयश, लांच्छन लगने का संकेत है ।
तावीज
बांधना, बंधवाना, देखना अपने कार्य के लिए मान सम्मान प्राप्त करना, यशवृद्धि का संकेत है ।
ताश
खेलना, हारना, जीतना, देखना पड़ोसी से मनमुटाव या झगड़ा हो जाने का संकेत है ।
89