________________
- छंगा
छह अंगुलियों वाला हाथ देखना शुभ लक्षण है । अपने ही हाथ में यह देखना और भी शुभ है । सुखद समारोह/मिलन का सूचक है। छंटनी
किसी कार्य में/से अपनी छंटनी देखना पदोन्नति का सूचक है।
छकड़ा
- बोझ उठाने वाली गाड़ी देखने पर धन - हानि, खाली देखने पर धन - लाभ। छडूंदर
देखना शुभ है। छड़ी .छड़ी से पिटना परिवार में किसी बड़े सदस्य का आगमन, खाली छड़ी देखना, यात्रा में किसी भले मानुस का निर्देशन प्राप्त करना, छड़ी से किसी को पीटना शत्रु को परास्त करना है। पतली छड़ी देखने पर ही यह फल बतलाये गये हैं। विशेष देखिए, 'डंडा। छत
'खाली छत देखना, अकेले छत पर खड़े होना किसी सुखद समाचार की प्राप्ति का संकेत है। किसी के साथ रहना परिवार में बड़े सदस्यों से डांट खाना है । छत पर से गिरना, किसी और का गिरना, छोटे बच्चे का गिरना देखना नयी योजनाएं साकार होने का
68