________________
झूला
देखना, झूलना, झुलाना काम/प्रगति का रुक जाना है। सब क्रिया कलाप अधूरे रह जाने की सूचना है। झोंपड़ी
देखना, रहना पूर्ण सुरक्षा की सूचक है | किसी उचित कार्य में कोई खतरा या गड़बड़ी रहने की संभावना नहीं।
झोली
___ फैलाना, डालना, देखना (विशेष रूप से साधु या भिखारी की) अत्यन्त शुभ सफलता, विजय का संकेत है।
टंकण
देखिए 'टाइप' टाइपराइटर।
टंकी
पानी से भरी टंकी देखना शुभ और खाली टंकी देखना अशुभ है। टकराना
____ निर्जीव पदार्थों से टकराना शुभ है । सजीव से टकराना अशुभ है। उस दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है। टका
देखिए 'रुपया। टट्टी
स्वप्न में देखना, करना अत्यन्त शुभ । टट्टी से लथपथ देखना या होना प्रचुर मात्रा में सम्पत्ति चल/अचल प्राप्त होने की सूचना है।
78 .