________________
खपरैल
देखना नये भवन या कोई नया निर्माण कार्य शुरु हो जाने का संकेत है, जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकेगा। खरीदना
जिस वस्तु को खरीदते हुए देख तेहै, तो चोरी हो जाने की संभावना और अगर खरीदने की इच्छा है, तो वह पूरी न हो सकेगी।
खरोंच . स्वप्न में शरीर के जिस स्थान पर खरोंच लगे वह अंग स्वस्थ बने रहने की सूचना। .
खरटि - स्वप्न में खर्राटे भरना अगले दो तीन दिन तक मानसिक परेशानी झेलने का लक्षण है। खल्वाट
देखिए गंजा'।
खाक
देखिए 'राख' खाट
देखिए 'चारपाई। खाना
देखिए'भोजन। खिचड़ी
____ खाना, देखना अगले दिन अत्यन्त स्वादिष्ठ भोजन प्राप्त करने का संयोग है। . खिजाब
लगाना, देखना सर्दी होने की सूचना है।