________________
जाने का संयोग है । टूटे फूटे जूते पहिनना, देखना अनायास धन प्राप्ति का संकेत है।
चमेली
का फूल देखना, सूंघना, महक महसूस करना तेज स्वर से पीड़ित होने, खाट पकड़ने का संकेत है।
चरखा
चलाना, देखना, घर की कोई यंत्र चालित वस्तु का बिगड़ जाना संकेत करता है । ढका चरखा देखना किसी शवयात्रा में जाने की सूचना है।
चरण
देखिए 'पैर' ।
चरणपादुका
लकड़ी की खड़ाऊं, पहिनना, देखना धार्मिक
• उत्सव का होना, भाग लेने की सूचना है।
चरबी
किसी भी जीव जंतु की चरबी देखने पर घर में या अन्यत्र आग लगने देखने का पूर्व संकेत है ।
चरवाहा
देखिए 'गाय, भैंसा, बकरी ।
चरस
चरस पीना, पीते देखना धनहानि के प्रति सावधान रहने की सूचना है। सामूहिक रूप से पीते देखने या इसमें स्वयं को पाने पर किसी से अकारण मारपीट करने/होने का योग बनता है।
चर्म
गाय, भैंसे, बकरी का चर्म अशुभ | व्याघ्र चर्म देखना अत्यन्त शुभ ।
62