________________
कबूतर
का उड़ना, देखना, गुटरगूं सुनना किसी परिजन परिचित का पत्र प्राप्त होने की पूर्व सूचना है। कबूतरखाना देखना पड़ोसी से झगड़ा, वादविवाद होने का संकेत है। कब्रिस्तान
देखिए 'शमशान'। कमंडल
देखना, उठाना, स्पर्श करना परिवार के किसी सदस्य से बिछोह होने की संभावना है। कमल
का फूल देखना लक्ष्मी प्राप्ति होने की संभावना है। करतवल
देखिए'हथेली। करवाचौथ
____का व्रत, त्यौहार देखना अत्यन्त दुर्लभ है । सौभाग्यवश देखने वाला पुरुष राज्य द्वारा उच्च सम्मान पद प्राप्त करता है, देखने वाली स्त्री आजीवन पति पुत्रों का सुख पाने वाली और अत्यन्त सम्पन्न होती है । क्वांरी यह स्वप्न देखे तो अत्यन्त उच्चकुल और अत्यन्त धनी परिवार में उसका विवाह हाने का संकेत
है।
करेला
खाना, देखना, स्पर्श करना अलगे दिन अनिवार्य कारणवश भोजन न कर पाने की अग्रिम सूचना है। करौंदा
खाना, देखना, स्पर्श करना जिह्वा में छालों के पड़ने की पूर्व सूचना है।
38