________________
काई
___ काई देखना, काई में फंसना बात बन जाने का संकेत है। कोई भी विचारधीन कार्य इच्छानुसार पूरा हो जाता है। काक
देखिए कौआ। कागज
सादा कोरा,खाली कागज देखना शुभ । कागज फाड़ना जलाना, जलते देखना किसी से आकारण हाथापाई की नौबत का आना। कागज पर कुछ लिखते देखना अनुबंध या पाटर्नरशिप, लेन देन में झमेला पड़ जाने की संभावना है।
काजल - आंखों में काजल लगाना, काजल लगी आंखें देखना, किसी के माथेपर काजल काटीकादेखना, अगुंली में काजल लगना परिवार में अनायासधार्मिक आयोजन होने की सूचना है। कालिख लगी वस्तु देखना भी बहुत शुभ है। काजू ...
खाना, देखना, देना , कोई नया व्यवसाय का कार्य शुरू करने की शुभ सूचना है। काटना
. स्वप्न में सर्पका काटना, राज्य सम्मान की प्राप्ति, कुत्ते का काटना धन लाभ, शेर चीता सिंह का काटना कार्य सफलता, गधे का काटना दीर्घायु । गाय का सींग मारना शुभ, बिच्छू, चूहे का काटना अशुभ, बल्ली का काटना प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता बंदर का काटना किसी अशुभ समाचार प्राप्त होने की पूर्व सूचना है। घोड़ा किसी भी अन्य जीव जंतु का काटना, बीमारी आने के संकेत है।