________________
कजरा
देखिए 'काजल' ।
कटारी
देखना, मारना, चमकाना, प्रतियोगिता, पद प्राप्ति, परीक्षा, इंटरव्यू आदि में सफलता प्राप्त करने का संकेत है। कटोरा
देखना, बना काम ढीला पड़ जाता है या सब गोलमाल होकर अनिश्चय की दशा हो जाती है ।
कडुआ तेल
की सूचना है।
कतरनी
कथरी
देखिए 'कैंची' ।
देखना, ओढ़ना मिष्ठान्न प्राप्ति का सूचक है।
कद्दू
देखना या शरीर पर मलना मरणान्तक कष्ट योग
कदम्ब
का पेड़ देखना अत्यन्त दुर्लभ है । सौभाग्य से दीख गया तो प्रभु कृपा से धन-दौलत स्वास्थ्य, मान सम्मान, पुरस्कार सभी कुछ प्राप्त होने की संभावना है ।
कदम
देखिए 'पैर' ।
कच्चा पका देखना, खाना पेट दर्द होने की सूचना है।
देखना या होना किसी सम्मान प्राप्ति का संकेत है ।
कनकटा
366