________________
अटका
- किसी और को उपरोक्त दशा में देखने का अर्थ है । शत्रु का भारी पड़ना, शत्रु द्वारा मात खाना और हानि उठाना।
अट्टहास ... बहुत जोर से खिलखिलाकर हंसना या किसी और को इस रूप में देखना स्वयं का या किसी परिजन का गंभीर रूप में यकायक अस्वस्थ हो जाने का संकेत है। अट्टालिका
ऊंची ऊंची अट्टालिकाएं देखने पर चोट लगने की सूचना है। हाथ, पैर या सिर में चोट अवश्य लग सकती है। . अधोवायु
का निकलना या निकालते देखना अनायास धन प्राप्ति का पूर्व संकेत है। - अध्यक्ष
. स्वयं को किसी सभा सोसायटी या क्लब का अध्यक्ष देखने का अर्थ है, मान हानि और अपयश या कोई अनुचित लांच्छन लगने का संकेत है।
अध्ययन - किसी विषय का अध्ययन करते देखना, परीक्षा, प्रतियोगिता में असफलता प्राप्त करने का संकेत है। अध्यापक
___ अध्यापक रूप में स्वयं को देखना या अन्य को देखना, पदोन्नति अथवा सफलता का द्योतक है। .. अध्यापिका
देखिए 'अध्यापक।
19