Book Title: Studies in Jainism
Author(s): M P Marathe, Meena A Kelkar, P P Gokhle
Publisher: Indian Philosophical Quarterly Publication Puna

Previous | Next

Page 181
________________ 166 STUDIES IN JAINISM theory you seem to be impressed by Reichenbach; but recently Reichenbach's contention is seriously disputed and his presuppositions challenged. Lastly, in support of Dr. Marathe's point I seek to draw your attention to Bortikiewicz's theorem wherein he maintained that if the system is many--valued the meta-language of the system will always be two-valued. So one cann't dispence with two values at all levels. That is, two-valued systems are interpretative and if they are disputed, according to Bortikicwicz, consistent communication is impossible. ईश्वरचंद्र शास्त्री श्री. संगमलालजीका नय का स्पष्टीकरण गलत है। हेमचंद्राचार्य ने सिद्धिविनिश्चय, न्यायविनिश्चय, आदि किसी भी ग्रंथ में नय को प्रमाण नहीं कहा है। प्राचीन ग्रंथकारों की दृष्टि से प्रमाणनय शब्दही गलत है। प्रमाण नय, और दुर्नय तीन अलग हैं । प्रमाण का सामान्य अर्थ में जैन ग्रंथों में प्रयोग नहीं किया गया है । स्थात्वादमंजरी, न्यायकुमुदचंद्र या प्रमेयकमलमातंड आदि ग्रंथों में और जैन सिद्धांत के अनुसार 'प्रमाण' शब्द शब्दप्रमाण का वाचक है, और किसी प्रमाण का या प्रमाण के सामान्य अर्थ का नहीं । नय प्रत्यक्ष या परोटा के भेद नहीं हैं। और भद्र अकलंक ने भी कहा है - प्रमाणभेदात् नया: सप्त । व्रजनारायण शर्मा: श्री. संगमलालजी उनके विचार में नैगमनय और संग्रहनय का विवेचन कैसा करेंगे? दूसरी बात यह कि नय में मुख्य और गौण भाव रहता है। इनका विवेचन संख्यीकारकों की भाषा में नहीं किया जा सकता। संगमलाल पांडे डॉ. मराटे और डॉ. संदरराजन ने उठाये प्रश्न चितनीय है । लेकिन स्याद्वाद को Modal Logic की frame लगाते समय भी हमें पूरी तरह से सोचना चाहिये ऐसा मेरा मंतव्य है । पं. ईश्वरचन्द्रशास्त्री के इस कहनेसे कि प्रमाण ओर नय में फर्क है, मैं सहमत हूँ। symbolization के बारेमें डॉ. मराठे और डॉ. संदरराजन ने उठाये सवाल भी चितनीय हैं । मेरा उद्दिष्ट Jaina Logic को many - valued logic का application होता है यह दिखाना इतनाही था।

Loading...

Page Navigation
1 ... 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284