Book Title: Studies in Jainism
Author(s): M P Marathe, Meena A Kelkar, P P Gokhle
Publisher: Indian Philosophical Quarterly Publication Puna

Previous | Next

Page 262
________________ JAINA ETHICS AND THE META-ETHICAL TRENDS 247 सुरेंद्र बारलिंगे : Ethics और Religion यह Western terminology है और शुद्ध, शुभ और अशुभ यह हमारे यहाँ की टर्मिनॉलॉजी है ! तो क्या आप यह मानते है कि शुभ और अशुभ ethics की terminology में बिलकुल बराबर बैठ जाते है ? कमलचंद सोगानी : काफी सोचने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि शुभ और अशुभ Ethics में आते हैं । दूसरी बात यह कि अहिंसा यह generic term है और इसलिए उसकी परिभाषा हम नहीं कर सकते । हमें शुभ वस्तु और शुभ में फर्क करना चाहिए । शुभ के ज्ञान के आधार पर ही अमुक वस्तु शुभ है ऐसा हम कह सकेंगे । मेरे मतानुसार किसी भी चीज को शुभ मान लेने के लिए उसमें अहिंसा का अंश होना चाहिए ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284