Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 8
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. लिए अत्यंत आनंद की बात होती है । उनके पिता लक्ष्मीचंदभाई और माता दिवाली बहन के आनंद की सीमा न थी । दिपावलीपर्व के बाद दूसरे दिन नूतन वर्ष आता है । दिवाली बहन का नाम भी एक तरह से सार्थक हुआ । उसमें भी कोई शुभ शकुन रहा होगा । बालक जन्म के पश्चात लक्ष्मीचंदभाई ने महुवा के विद्वान ज्योतिषी श्री विष्णुभाई भट्ट को बुलाया । जन्म समयकी जानकारी देकर जन्मकुंडली बनाने को कहा । बाद में लक्ष्मीचंदभाई उनके घर बालक की कुंडली लेने गए । ज्योतिषी भी उस कुंडली से आश्चर्यचकित हुए थे । उन्होने कहा 'यह तो कोई उच्चकोटि की कुंडली है । आपके पुत्र का जन्म-लग्न कुंभ लग्न है । जिस व्यक्ति का जन्म कुंभ लग्न में हो वह व्यक्ति महान साधु होता है । ऐसा हमारा ज्योतिषशास्त्र कहता है । जोषी (ज्योतिषियों) में कहा जाता है- कुंभ लग्न का पुत्र होवे बड़ा अवधूत' । अतः आपका पुत्र बडा होकर जैन साधु बनेगा, कुंडली देखकर मुझे यह संभावना लगती है । यह सुनकर लक्ष्मीचंद भाई के आनंद की कोई सीमा न रही । घर आकर परिवार के लोगों से उन्होंने बात की, तो घर में हर्ष का वातावरण छा गया । पालने में सोये बालक को सभी लाड-प्यार से बुलाने लगे । शालाप्रवेश : बालक का नाम राशि के अनुसार नेमचंद रखा गया । लक्ष्मीचंदभाई के दो पुत्र और तीन पुत्रियाँ थी । बालक नेमचंद के

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 96