Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth PratishthanPage 16
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. है । वृद्धिचन्दजी महाराज ने दीक्षा विधि पूर्ण की और नेमचन्दभाई का नाम नेमविजयजी रखा । इस प्रकार से वि.स. १९४५ की जेठ सूद ७ के दिन नेमचन्दभाई मुनि नेमिविजयजी बन गए ।। माता पिता की व्यथा, समझाने का प्रयत्न : इस ओर महुवा में मालूम हुआकि नेमचंदभाई और दुर्लभ ऊँट पर बैठकर भावनगर भाग गए हैं । अत: लक्ष्मीचंद द्विविधा में पड गए । माताश्री दिवालीबहन घर के स्वजन रोने लगे । लक्ष्मीचंदभाई ने सोचा कि यदि नेमचंदभाई ने दीक्षा न ली हो तो उन्हें रोक कर पुनः घर ले आना चाहिए । लक्ष्मीचंदभाई और दिवालीबहन महुवा से भावनगर जाने के लिए निकले । उन दिनों शीध्र यात्रा संभव न थी । थोडे दिन में लक्ष्मीचंदभाई भावनगर आ पहुंचे उन्होंने उपाश्रय में आकर देखा कि पुत्र नेमचंदभाई ने दीक्षा लेली है । वे क्रोधित हुए वाद-विवाद हुआ । वृद्धिचंद्रजी महाराज और मुनि नेमिविजयजी ने संपूर्ण शांति और स्वस्थता धारण की । लोग एकत्रित हो गए। बहुतो ने लक्ष्मीचंदभाई को समझाया किन्तु वे न माने । वे बाहर गए और भावनगर के मेजिस्ट्रेट को लेकर उपाश्रय में आए और अपने पुत्र को पुनः प्राप्त करने का प्रस्ताव रखा । मेजिस्ट्रेट ने मुनि नेमिविजयजी की हरतरह से उलट-तपास की । अंत में लक्ष्मीचंदभाई से कहा कि इस लडके को बलजबरी से दीक्षा नहीं दिलाई गई । उसने स्वयं अपनी इच्छा से दीक्षा ली है । अतः राज्य इस संदर्भ में कानूनन कुछ नहीं कर सकता । इस बात से लक्ष्मीचंदभाई निराशPage Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96