Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 21
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. अभ्यास करके आए संस्कृत में बोलनेवाले एक नाथालाल नामक भाई ने संस्कृत -संभाषण और शास्त्रचर्चा के लिए चुनौती दी । महाराज श्री ने उसे स्वीकार कर लिया । महाराज श्री जिस प्रकार शुद्ध संस्कृत में धाराप्रवाह बोलते थे और उचित उत्तर दे रहे थे, उसे देखकर निर्णायकों ने महाराज श्री को विजयी घोषित किया । इससे गुरु महाराज बहुत प्रसन्न हुए । अभ्यास कराने वाले पंडितों को अपना श्रम सार्थक प्रतीत हुआ । महाराज श्री की प्रसिद्धि इस प्रसंग से बहुत बढ गई। पालीताणा में चातुर्मास : (सं. १९४९) उन दिनों पंजाबी साधु श्री दानविजयजी ने पालीताणा में श्री बुद्धिसिंहजी जैन संस्कृत पाठशाला की स्थापना की थी । श्री वृद्धिचंद्रजी महाराज की भी इस संदर्भ में प्रेरणा थी । श्री दानविजयजी ने देखा कि श्री नेमिविजयजी को पढने की लालसा बहुत है और पढने की शक्ति भी बहुत अच्छी है । अतः उन्होंने श्री वृद्धिचंद्रजी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि श्री नेमिविजयजी पालीताणा में रहकर चातुर्मास करे । इस अनुरोध के स्वीकार होने पर श्री नेमिविजयजी ने वि.सं. १९४९ का चातुर्मास पालीताणा में करने के लिए चैत्र महिने में विहार किया । दूसरी ओर थोडे ही दिनों में बैसाख सुद सप्तमी के दिन श्री वृद्धिचंद्रजी महाराज का काल धर्म हुआ । अंतिम समय वे गुरुमहाराज के पास न रह पाए इस बात का गहरा शोक महाराज श्री नेमिविजयजी को हुआ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96