Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 22
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. जामनगर में चातुर्मास : (सं. १९५०) पालीताणा में महाराज श्री ने श्री दानविजयजी के साथ मिलकर अध्ययन अध्यापन का सघन कार्य प्रारंभ किया । चातुर्मास के बाद महाराजश्री गिरनार की यात्रा कर विचरन करते हुए जामनगर पहुंचे । यहाँ लोगों को उनके व्याख्यानों का आकर्षण इतना हुआ कि सं.१९५० का चातुर्मास जामनगर में करने का विचार किया । महाराज के दीक्षा पर्याय के अभी लगभग छ: वर्ष होने आए थे किन्तु उनकी तेजस्विता का बहुत प्रभाव पडता था । जामनगर का उनका स्वतंत्र चातुर्मास था । यहां उनके व्याख्यानों और उनके समझाने की शक्ति का इतना प्रभाव हुआ की उनसे उम्र में बड़े एक श्रीमंत को उनसे दीक्षा लेने का मन हुआ । इस श्रीमंत श्रावक को खाने पीने का बहुत शोक था । प्रतिदिन भोजन मे पेडे (पेडा) के बिना नही चलता था बीडी इत्यादि का भी उन्हें व्यसन था । इसीलिए परिवार के लोग उन्हें दीक्षा लेने से रोकते थे । केस को कोर्ट में लेजाया गया फिर भी उन्होंने दृढतापूर्वक महाराज श्री से दीक्षा ली । उनका नाम सुमतिविजय रखा गया । दीक्षा लेते ही उनके व्यसन एवं शौक स्वाभाविक ढंग से छूट गए । महाराज श्री के सानिध्य में संयमित जीवन अच्छी तरह बिताने लगे । जामनगर के चातुर्मास की एक दूसरी महत्वपूर्ण फलश्रुति यह थी कि महाराजश्री की निश्रा में सिद्धाचलजी तथा गिरनार का ६ 'री' पालक संघ निकाला गया । महाराजश्री को तीर्थयात्रा संघ

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96