Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 45
________________ शासन सम्राट: जीवन परिचय. कि साधना के मार्ग में चमत्कारों का विशेष मूल्य नहीं है । अतः उसमे नहीं फँसला चाहिए । ४० लींबडी में स्थिरता : लींबडी नरेश प्रभावित महाराजश्री की कीर्ति चारों ओर फैल रही थी । इतने में लींबडी के राजा को मालूम हुआ कि चातुर्मास पूर्ण होते ही महाराज श्री अहमदाबाद की ओर जाने वाले हैं । उन्होंने तब लींबडी पधारने के लिए विशेष आग्रह किया । महाराजश्री जब लींबडी पधारे तब उन्होंने महाराज श्री का भव्य स्वागत किया और महाराजश्री के व्याख्यान में प्रतिदिन उपस्थित रहना प्रारंभ किया । इससे समस्त प्रजा पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा और महाराजश्री के व्याख्यान में जैन जैनेतर वर्ग बहुत बडी संख्या में उपस्थित रहने लगा । लींबडी में कुछ दिन रुकने का विचार किया था उसके स्थान पर राजा के विशेष आग्रह का सम्मान करते हुए एक मास तक रूकना पड़ा । वे महाराजश्री के तथा उनके शिष्यों के स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते थे और आवश्यक सभी औषधियां मंगवा देते थे । लींबडी नरेश का इतना उत्साह देखकर महाराजश्रीने उनसे जीवदया के भी अच्छे कार्य करवाए तथा लींबडी के हस्तप्रत भंडारों को भी व्यवस्थित और समृद्ध किया । महाराजश्रीने तत्पश्चात वि.सं. १९६७ की चातुर्मास अहमदाबाद में किया । महाराजश्री ६ वर्ष बाद अहमदाबाद पंधारे थे, अतः श्रोताओं की इतनी भीड होती थी कि उपाश्रय के स्थान पर खुले में मंडप

Loading...

Page Navigation
1 ... 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96