Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 40
________________ शासन सम्राट: जीवन परिचय. अहमदाबाद के बाद महाराजश्री के धर्मप्रचार का विस्तृत क्षेत्र खंभात था । उन्होंने यहां भंडारो की हस्तप्रतों को व्यवस्थित करवाया, तथा कन्याओं की प्राथमिक शिक्षाके लिए श्री वृद्धिचंद्रजी जैन कन्याशाला की स्थापना करवाई । चातुर्मास के बाद महाराजश्री विहार करते हुए अहमदाबाद होकर कलोल पधारे । वहां प्रतिष्ठा करवाकर भोयणी, शंखेश्वर, इत्यादि तीर्थों की विहार यात्रा करते करते वे भावनगर पधारे । भावनगर में जैन श्वेतांबर कोन्फरन्स का आयोजन शेठ मनसुखभाई भगुभाई की अध्यक्षता में हुआ । इस अधिवेशन में महाराजश्री प्रतिदिन भिन्न-भिन्न विषयों पर व्याख्यान देते थे । उनका व्याख्यान इतना तार्किक और विद्वतापूर्ण होता था कि सुनने के लिए भावनगर राज्य के दीवान सर प्रभाशंकर पट्टणी, गायकवाडी सुबा, जुनागढ के दीवान तथा अन्य राज्याधिकारी भी आते थे । भावनगर में आचार्यपद - प्रदान : भावनगर की इस जैन कोन्फरन्स में देशभर से प्रतिनिधि 1 आए थे । कोन्फरन्स के आगेवानो ने उस समय पंन्यास श्री गंभीरविजयजी तथा श्री मणिविजयजी के साथ विचार विमर्श किया कि तपगच्छ में कोई आचार्य नहीं है । पंन्यासश्री गंभीरविजयजी ने उन्हें पदवी प्रदान करें ऐसे आदरणीय मुनिराज न होने से तथा शरीर की अशक्ति के कारण इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने से स्पष्ट अनिच्छा प्रकट की । विधिपूर्वक योगोद्वहन क्रिया हो और शासन की जिम्मेदारी संभाल

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96