Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 19
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. गए । किन्तु अब व्याख्यान पढे बिना मुक्ति न थी । उनकी तैयारी तो थी ही और आत्मविश्वास भी था अतः गुरुमहाराज को भाव वंदनकर उनके आशिर्वाद के लिए प्रार्थना कर व्याख्यान पढ़ना शुरु किया । फिर तो उनकी वाणी धाराप्रवाह बहने लगी । अतः व्याख्यान में बैठे जशराजभाई और अन्य श्रावकगण आश्चर्यचकित रह गए । व्याख्यान पूर्ण होने पर उन्होने नेमिविजय के व्याख्यान कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और गुरु महाराज के समक्ष भी बहुत प्रशंसा की । बडी दीक्षा : श्री वृद्धिचंद्रजी महाराज श्री नेमिविजयजी को बड़ी दीक्षा देने वाले थे किन्तु मूलचंद महाराज के कालधर्म के पश्चात योगोद्वहन करवाकर बड़ी दीक्षा दे सके ऐसा कोई न रहा था । अतः महाराजश्री नेमिविजयजी को जहां भेजा गया था वहां पन्यास श्री प्रतापविजयजीने योगोद्वहन करवाने के बाद महाराज श्री नेमिविजयजी को बडी दीक्षा दी । इसके बाद महाराज श्री नेमिविजयजी विहार कर अपने गुरु महाराज के पास वापस आए । उन दिनों श्री वृद्धिचंद्रजी महाराज भावनगर में स्थायी हो गए थे, क्योंकि उन्हें संग्रहणी और संधिवा (जोड़ों का दर्द) का दर्द हो गया था । तबियत अस्वस्थ होते हुए भी वे चारित्र्यपालन में स्वध्याय में शिष्यों को अभ्यास करवाने में कठिन नियमों का पालन करनेवाले थे । तत्त्व-पदार्थ का उन्हें अच्छा ज्ञान था इसीलिए गृहस्थ भी उनके पास शंका-समाधान और ज्ञान-गोष्ठी के लिए आते थे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96