Book Title: Shasan Samrat Jivan Parichay
Author(s): Ramanlal C Shah, Pritam Singhvi
Publisher: Parshv International Shaikshanik aur Shoudhnishth Pratishthan

Previous | Next

Page 13
________________ शासन सम्राट : जीवन परिचय. दीक्षार्थी का गृह त्याग : एक ओर लक्ष्मीचंदभाई ने नेमचंदभाई पर कठोर नियंत्रण 'लाद दिए थे तो दूसरी ओर नेमचंदभाई गृहत्याग का मौका ढूंढ रहे थे । गांव में पितृविहीन एक किशोर दुर्लभजी को दीक्षा लेने की इच्छा थी । अतः नेमचंदभाई ने उससे मित्रता की । महुवा से भागकर भावनगर कैसे पहुंचे वे दोनों इसका उपाय ढूंढ रहे थे । उन दिनों नजदीक के स्थानों पर लोग चलकर जाते थे । दूर जाना हो तो गाडा (बहली), ऊंट, घोडा, इत्यादि का उपयोग करते थे । गांव में कोई जान न पाए इस तरह वे दोनों किशोर भागना चाहते थे । उन्हें भावनगर जल्दी पहुंचना था । अतः गांव की सीमा पर कब्रस्तानके पास रहनेवाले एक ऊंटवाले से भावनगर जानेकी व्यवस्था की । दूगना किराया लेने की शर्त पर ऊंटवाला आधीरात को जाने के लिए तैयार हुआ । रात के समय नेमचंदभाई बहाना बनाकर घर से निकल गए और दुर्लभजी के घर पहुंचे, और फिर दोनों ऊंटवाले के पास पहुंचे । ऊंटवाले ने तुरन्त निकलने से इन्कार कर दिया और कहा कि वह मुँहअंधेरे चार बजे निकलेगा । इन दोनों किशोरों के लिए चिंता का प्रश्न यह था कि इतना समय कहां व्यतीत करें ? पुनः घर जाने का कोई अर्थ नहीं है । अत:वे करीब के कब्रस्तान में सारी रात बैठे रहे । प्रातः चार बजे उन्होंने ऊंटवाले को उठाया । थोडी आनाकानी के बाद ऊंटवाला उन्हें लेजाने के लिए सहमत हो

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96