________________
( १० )
जिस प्रकार आकाश समस्त पदार्थों का आधार है, उसी प्रकार से सामायिक समस्त ज्ञान आदि गुणों का आधार है; क्योंकि सामायिक विहीन जीव चारित्र आदि गुण कदापि प्राप्त नहीं कर सकते । अतः जिनेश्वर देवों ने शारीरिक, मानसिक समस्त दुःखों के नाशक मोक्ष के अनन्य साधन के रूप में "सामायिक धर्म" को ही माना है ।
सामायिक क्या है ?
जिसकी आत्मा संयम, नियम एवं तप से तत्पर बनी हुई है, तथा जो समस्त जीवों को आत्मवत् मानकर उनकी रक्षा करता है, उसे ही सर्वज्ञकथित वास्तविक "सामायिक" होती है ।
समता की प्राप्ति अथवा ज्ञान आदि गुण सम्पत्ति की प्राप्ति सामायिक का सामान्य अर्थ है । “सामायिक" की विशिष्ट व्याख्या एवं उनके रहस्य " आवश्यक सूत्र निर्युक्ति" एवं "विशेषावश्यक भाष्य" आदि ग्रन्थों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिसके संक्षिप्त सार पर हम यहाँ विचार करेंगे ।
सामायिक के मुख्य तीन भेद
साम-
- यह सामायिक मधुर परिणाम रूप है ।
(२) सम - - यह सामायिक तुल्य (स्थिर) परिणाम रूप है । (३) सम्म (सम्यक् ) – यह सामायिक तन्मय परिणाम रूप है ।
प्रथम साम सामायिक शक्कर के स्वाद तुल्य है और यह सम्यक्त्व सामायिक स्वरूप है ।
द्वितीय सम सामायिक तराजू के समान है जो श्रुत सामायिक स्वरूप है ।
तृतीय सम्म सामायिक खीर-शक्कर के समान है जो चारित्र सामायिक स्वरूप है |
उपर्युक्त तीनों प्रकार के परिणामों को आत्मा में प्रविष्ट कराना अर्थात् प्रकट करने का नाम सामायिक है ।
( १ ) साम सामायिक का स्वरूप
मैत्री, अहिंसा, करुणा, अभय, मृदुता, क्षमा, भक्ति आदि के भावों से युक्त आत्मा के परिणाम निर्मल होते हैं तब एक अपूर्व माधुर्यं का अनुभव होता है ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org