________________
प्रवचन-सारोद्धार
३३१
(viii) एकविध-द्विविध - इसके उत्तर भेद ९ हैं। १...से...३
- स्थूलहिंसादि सावध पाप न करना, मन-वचन से..मन-काया
से..वचन-काया से। ४...से...६
- स्थूलहिंसादि सावध पाप न कराना, मन-वचन से...मन-काया
से..वचन-काया से। ७...से...९
- स्थूलहिंसादि सावध पाप का अनुमोदन न करना, मन-वचन
से...मन-काया से...वचन-काया से । (ix) एकविध-एकविध -- इसके भी उत्तर भेद ९ हैं। १...से...३
- स्थूलहिंसादि सावध पाप न करना, मन से, वचन से, काया से। ४...से...६
- स्थूलहिंसादि सावध पाप न कराना, मन से, वचनसे, काया से । ७...से...९
- स्थूलहिंसादि सावध पाप का अनुमोदन न करना, मन से, वचन
से, काया से। इस प्रकार मूल ९ भेद के उत्तरभेद कुल = ४९ होते हैं। स्थापना
योग
करण
भंग
प्रश्न-वचन और काया का करना, कराना व अनुमोदन करना प्रत्यक्ष दिखाई देता है परन्तु मन के तीनों ही दिखाई नहीं देते अत: उन्हें कैसे समझा जाये?
उत्तर-मानसिक विकल्प के बिना वचन और काया सम्बन्धी करण-करावण व अनुमोदन घटित नहीं हो सकता। मन में विकल्प उठने के पश्चात् ही काया सम्बन्धी व वचन सम्बन्धी व्यापार होता है अत: मानसिक करण-करावण व अनुमोदन प्रत्यक्षगम्य है। तथा 'मैं सावद्यकार्य करता हूँ' ऐसा चिंतन करना मानसिक करण है। 'अमुक व्यक्ति सावध कार्य करे' ऐसा चिंतन करना तथा हाव-भाव चेष्टा से समझकर उस व्यक्ति द्वारा तदनसार करना यह मानसिक करावण है। अन्य द्वारा सावध कार्य करने पर यह चिंतन करना कि 'इसने अच्छा किया' यह मानसिक अनुमोदन है।
• पूर्वोक्त ४९ भेद अन्य प्रकार से भी किये जाते हैं। जैसे१ से ३ स्थूलहिंसादि पाप न करना, मन से या वचन से या काया से।
४ स्थूलहिंसादि पाप न करना मन-वचन से। ५ स्थूलहिंसादि पाप न करना मन-काया से ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org