Book Title: Pratapmuni Abhinandan Granth
Author(s): Rameshmuni
Publisher: Kesar Kastur Swadhyaya Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 232
________________ २०० । मुनिश्री प्रताप अभिनन्दन ग्रन्थ तक चतुरगिनी सेना का घेरा डालकर हयहाँते हैं और सिंह से रक्षा करने मे सलग्न हो जाते है१२ । त्रिपृष्ठ ने कहा-मुझे वह स्थान वताओ जहाँ वह नवहत्था केमरी सिंह रहता है। रथारूढ होकर शस्त्रयुक्त वह वहाँ पहुचा । सिंह को ललकारने लगा, सिंह भी अगडाई लेकर उठा और मेघ सदृश -गभीर गर्जना मे पर्वत की चोटियो को कमाते हुय वाहर निकल आया । त्रिपृष्ठ के अन्तस्तल मे विचार लहरें उछलने लगी — यह पैदल हैं और हम रथारूढ हैं । यह शस्त्र रहित है और हम शस्त्रो से युक्त हैं सज्जित है। ऐसी स्थिति में किसी पर भी आक्रमण करना सर्वथा उचित है । इस प्रकार विचार करके रथ से नीचे उतर गया और शस्त्र भी फेक दिये। सिंह ने विचार किया—यह वज्रमूर्ख है । प्रथम तो एकाकी मेरी गुफा मे प्रविष्ट हुआ, दूसरे रय से भी उतर गया है, तीसरे शस्त्रो को भी डाल दिये है । अव इम को एक ही झपाटे में चीर डालू१४ । ऐसा सोचकर वह त्रिपृष्ट पर टूट पडा । त्रिपृष्ठ भी कोपाभिभूत होकर उस पर उछला और मारी शक्ति के साथ (पूर्वकृत निदानानुसार) उस के जवडो को पकड लिया और वस्त्र की तरह उसे चीर डाला५५ । प्रस्तुत दृश्य को निहार कर दर्शक आनन्द विभोर हो उठे | सिंह विशाखानन्दी का जीव था। त्रिपृष्ठ सिंह चर्म लेकर निज नगर की और प्रस्थित हुआ। आने के पहले उमने कृपको से कहा-घोटकग्रीव से कह देना कि वह अव पूर्ण निश्चिन्त रहे । जब उसने यह बात सुनी तो वह अत्यधिक ऋद्व हुआ | अश्वग्रीव ने दोनो- राजकुमारो को बुलवाया । वे जव नही गये तव-अश्वग्रीव ने सेना सहित पोतनपुर पर चढाई करदी। त्रिपृष्ठ भी ससैन्य देश की सीमा पर पहुँचा | भयकरातिभयकर युद्ध हुआ। त्रिपृष्ठ को यह सहार अच्छा न लगा। उसने अश्वग्रीव से कहा-निरपराध सैनिको को मौत के घाट उतारने मे क्या लाभ है ? श्रेष्ठ तो यही है कि हम दोनो युद्ध करें १६ । अश्वग्रीव ने प्रस्तुत प्रस्ताव मान्य किया। दोनो मे तुमुल युद्ध होने लगा । अश्वग्रीव के समग्र शस्त्र समाप्त हो गये । उसने चक्र रत्न फेका । त्रिपृष्ठ ने उसे पकड़ लिया और उसी से अपने ही शत्र के मिर का छेदन करने लगा। उसी समय-दिव्य वाणी से गगन मण्डल गुञ्जायमान होने लगा । "त्रिपृष्ट नामक प्रथम वासुदेव प्रकट हो गया १०। १३ (क) आवश्यक चूणि पृ० २३४ (ख) आवश्यकमलयगिरि वृत्ति० प० २५० | २ १४-नत्प्रेक्ष्य केसरी जात-जाति स्मृतिरचिन्तयत् । एक धाप्यमहो एको यदागान्मद्रु हामसी ॥ अन्यरथादुत्तरण तृतीय शस्त्रमोचनम् । दुर्मद तनिहन्म्येप, मदान्धमिव सिन्धुरम् ॥ -त्रिपष्टि० १०।११४६, १४७ १५-त्रिपष्टि १०।१।१४८,१४६ १६-त्रिपप्टि १०११११६४ से १६६ १७-(क) उत्तर पुराण ७४१ १६१ से १६४ पृ० ४५४ (ख) आवश्यकचूर्णि पृ० २३४ (ग) आवश्यक नियुक्ति मलय० वृ० २५०

Loading...

Page Navigation
1 ... 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284