Book Title: Pratapmuni Abhinandan Granth
Author(s): Rameshmuni
Publisher: Kesar Kastur Swadhyaya Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 244
________________ २१२ / मुनिश्री प्रताप अभिनन्दन ग्रन्य मविभाग करना, सहोदर वन्धु के भाव से उचित हिस्सा देना, दान-धर्म है। दाता बिना किसी प्रकार के अहकार व भौतिक प्रलोभन से ग्रस्त हुए, महज सहयोग की पवित्र बुद्धि से दान करे-वही दान वास्तव मे दान है। ___ इमीलिए भगवान महावीर दान को सविभाग कहते थे। सविभाग–अर्थात् सम्यक्-उचित विभाजन-बंटवारा और इसके लिए भगवान् का गुरु गम्भीर घोप था कि- सविमागी को ही मोक्ष है, असविभागी को नही-'असविमागी न ह तस्स मोक्खो।' वैचारिक अपरिग्रह भगवान् महावीर ने परिग्रह के मूल मानव मन की बहुत गहराई मे देखे । उनकी दृष्टि मे मानव-मन की वैचारिक अहता एव आसक्ति की हर प्रतिवद्धता परिग्रह है। जातीय श्रेष्ठता, भापागत पवित्रता, स्त्री-पुरुपो का शरीराधित अच्छा बुरापन, परम्पराओ का दुराग्रह आदि समग्र वैचारिक आग्रहो, मान्यताओ एव प्रतिवद्धताओ को महावीर ने आन्तरिक परिग्रह वताया और उससे मुक्त होने की प्रेरणा दी । महावीर ने स्पष्ट कहा कि विश्व की मानव जाति एक है । उसमे राष्ट्र, समाज एव जातिगत उच्चता-नीचता जैमी कोई चीज नहीं । कोई भी भापा शाश्वत एव पवित्र नहीं है। स्त्री और पुरुप आत्मदृष्टि से एक है, कोई ऊँचा या नीचा नही है । इसी तरह के अन्य मव सामाजिक तथा माप्रदायिक आदि भेद विकल्पो को महावीर ने औपाधिक वताया, स्वाभाविक नही ।। इस प्रकार भगवान् महावीर ने मानव-चेतना को वैचारिक परिग्रह से भी मुक्त कर उसे विशुद्ध अपरिग्रह भाव पर प्रतिष्ठित किया। भगवान् महावीर के अपरिग्रहवादी चिन्तन की पाँच फलश्रुतिया आज हमारे समक्ष हैं -- १-इच्छाओ का नियमन २-समाजोपयोगी साधनो के स्वामित्व का विसर्जन । ३-शोपणमुक्त समाज की स्थापना। ४-निष्कामबुद्धि से अपने साधनो का जनहित मे सविभाग दान । ५-आध्यात्मिक-शुद्धि। KAR TusMis-ther. T HEIRATRAITRITI ipnis TATPA TRA

Loading...

Page Navigation
1 ... 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284