________________
( १६४ ) जन्म देकर समाधिपूर्वक मृत्यु को प्राप्त करते हुए स्वर्ग में जाते हैं। इस प्रकार समस्त युगलिक अपना आयुष्म छ: मास शेष रहे तभी युगल को जन्म देते हैं । इससे ७८ दिन, ६४ दिन एवं ४८ दिन सन्तानों का पालन करके शीघ्र ही मर जाते हैं यह भ्रान्ति दूर होती है ।
प्रश्न १३२-तीन पल्योपम अायुष्य वाले एवं तीन गव्यूत
ऊंचाई वाले युगलियों को २५६ पृष्टिकरण्डक कहा है एवं दो पल्योपम आयुष्य वाले तथा दो गव्यूत ऊंचाई वाले युगलियों को १२८ पृष्टिकरण्डक एवं एक पल्योपम आयुष्य वाले व एक गव्यूत ऊंचाई वाले तथा पल्योपम के असंख्येय भाग युक्त आयुष्य वाले एवं ८०० ऊंचाई वाले युगलियों को ६४ पृष्टि करण्डक कहा है । यह पृष्टिक रण्डक क्या है अर्थात् पृष्टि करण्डक शब्द से क्या समझना चाहिये ?
उत्तर - पृष्टिकरण्डक शब्द का अर्थ पृष्टि वंश होता
है अतः यहां पष्टि करण्डक शब्द से पष्टि वंश समझना चाहिये। जिस प्रकार अपने जैसे छोटे शरीर वालों का एक पृष्टि वंश होता है वैसे ही बड़े शरीर वालों के उतने ही पृष्टिवंश होते हैं जैसा कि जीवाभिगम वृत्ति में कहा है कि अन्तर दीपक मनुप्य ८०० धनुष जितने ऊचे हैं तो वे ६० पृष्टि वंश के होते हैं इसी प्रकार अधिक प्रमाण के शरीर बालों के बहुत पष्टि वंश
Aho! Shrutgyanam