________________
( १७३ )
हे भगवन् ! ज्ञान की आराधना कितने प्रकार की होती हैं ? गौतम ! ज्ञान की आराधना तीन प्रकार की होती है । यथाः १. उत्कृष्ट, २. मध्यम एवं जघन्य ।
हे भगवन् ! दर्शनाराधना कितने प्रकार की है ?
गौतम ! उपर्युक्तानुसार तीन प्रकार की होती है, यहीं तीन प्रकार दर्शनाराधना के भी हैं ।
हे भगवन् ! जिसको उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना हो तो उसको क्या उत्कृष्ट दर्शन की आराधना होती है । एवं जिसको उत्कृष्ट दर्शन की आराधना हो, तो उसको क्या. उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना होती है ।
हे गौतम ! जिसको उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना होती हैं उसको उत्कृष्ट दर्शन की आराधना होती है अथवा मध्यम प्राराधना भी होती है । उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना करने वालो को आदि के दो दर्शन की आराधना होती है, तीसरे की नहीं, क्योंकि उसका वैसा ही स्वभाव है । एवं जिसको उत्कृष्ट दर्शन की आराधना होवे उसको ज्ञान की प्राराधना उत्कृष्ट, मध्यम एवं जघन्य तीनों प्रकार की होती है ।
हे भगवन् ! जिसको उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना होवे उसको उत्कृष्ट चारित्र की आराधना होती है । एवं जिसको उत्कृष्ट चारित्र की आराधना होती है, उसको क्या उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना होती है ?
हे गौतम! जिस प्रकार उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना एवं दर्शन की आराधना कही है उसी प्रकार उत्कृष्ट ज्ञान की आराधना एवं उत्कृष्ट चारित्र की आराधना भी जाननी चाहिये । उत्कृष्ट ज्ञान की प्राराधना वाले को चारित्र की
Aho ! Shrutgyanam