Book Title: Niyamsar Anushilan
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ गाथा ७७-८१ : परमार्थप्रतिक्रमणाधिकार नहीं । नहीं ॥ ७९ ॥ नहीं । मार्गणास्थान जीवस्थान गुणथानक कर्ता कराता और मैं कर्तानुमंता भी नहीं ॥ ७८ ॥ बालक तरुण बूढा नहीं इन सभी का कारण नहीं । कर्ता कराता और मैं कर्तानुमंता भी मैं मोह राग द्वेष न इन सभी का कारण कर्ता कराता और मैं कर्तानुमंता भी मैं मान माया लोभ एवं क्रोध भी मैं हूँ नहीं । कर्ता कराता और मैं कर्तानुमंता भी नहीं ॥ ८१ ॥ नरकपर्याय, तिर्यंचपर्याय, मनुष्यपर्याय और देवपर्यायरूप मैं नहीं हूँ । इन पर्यायों का करनेवाला, करानेवाला और करने - कराने की अनुमोदना करनेवाला भी मैं नहीं हूँ । नहीं ॥ ८० ॥ मार्गणास्थान, गुणस्थान और जीवस्थान भी मैं नहीं हूँ। इनका करनेवाला, करानेवाला और करने-कराने की अनुमोदना करनेवाला भी मैं नहीं हूँ । मैं बालक, वृद्ध या जवान भी नहीं हूँ और इन तीनों का कारण भी नहीं हूँ । उन तीनों अवस्थाओं का करनेवाला, करानेवाला और करनेकराने की अनुमोदना करनेवाला भी मैं नहीं हूँ । मैं मोह, राग और द्वेष नहीं हूँ, इनका कारण भी नहीं हूँ । इनका करनेवाला, करानेवाला और करने - कराने की अनुमोदना करनेवाला भी मैं नहीं हूँ । ५ मैं क्रोध, मान, माया और लोभ भी नहीं हूँ । इनका करनेवाला, करानेवाला और करने - कराने की अनुमोदना करनेवाला भी मैं नहीं हूँ । इसप्रकार इन गाथाओं में यही बताया गया है कि नर-नारकादि पर्यायों; मार्गणा, गुणस्थान और जीवस्थान आदि भावों; बालक, तरुण, वृद्ध आदि अवस्थाओं, मोह-राग-द्वेष आदि विकारी परिणामों और क्रोधादि कषायोंरूप आत्मा नहीं है । इन सबका करनेवाला, करानेवाला और करने-कराने की अनुमोदना करनेवाला भी आत्मा नहीं है । तात्पर्य यह है कि इनसे त्रिकाली ध्रुव आत्मा का कोई संबंध नहीं

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 270