Book Title: Dwadash Parv Vyakhtyana Bhashantaram Author(s): Jinduttsuri Gyanbhandar Publisher: Jinduttsuri Gyanbhandar View full book textPage 8
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatrth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandit चातुमासिक AISHAHANSASSARISSA रक्खे, खजन-परजन पर भी सम भाव रक्खे ॥१॥ जो त्रस-थावर सर्वप्राणियोंपर सम परिणामवाला होय तिसको व्याख्यासामायिक होता है यह केवलीका कहा हुआ है ॥२॥ और सामायिक में रहा हुआ श्रावक गृहस्थ है तो भी नम्. साधु-तुल्य होता है। कहा भी है "सामाइयंमि उ कए, समणो इव सावओ हवइ जह्मा । एएण कारणेणं बहुसो समाइयं कुज्जा ॥१॥ अर्थ-सामायिककरने से श्रावक साधुके जैसा होता है, इस कारण से बहुतवार सामायिक करना । यहाँ एक5/देशीय उपमा है, जैसे तलावसमुद्र के जैसा है, अन्यथा साधुके ५ महाव्रत होते हैं और श्रावकके पांच अणुव्रत होते हैं साधुको २० विश्वा दया होती है और श्रावकको ११ विश्वा दया होती है इत्यादि । इसी कारण से है सामायिकमें रहे हुए श्रावकको तीर्थकर देवकी स्नात्र पूजादिकका भी अधिकार नही है, क्यों कि सामायिकरूप भावस्तवको प्राप्त होनेसे द्रव्य-स्तव करना अघटित है। और सामायिक दुर्लभ है; यथा ॥३ ॥ "सामाइयसामग्गिं, देवावि चिंतंति हिययमज्झम्मि । जइ होइ मुहुत्तमेगं, ता अह्म देवत्तणं सुलहं ॥१॥ SANSKRRAKASKAR For Private and Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 180