Book Title: Dwadash Parv Vyakhtyana Bhashantaram
Author(s): Jinduttsuri Gyanbhandar
Publisher: Jinduttsuri Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatrth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ७/त्वका परिहार कर देवपूजा, गुरुसेवा; जैनागमका सुनना, धर्मकृत्यका अनुमोदन-तीर्थयात्राका करना, जिन कल्याणकभूमिका स्पर्शनादिककर निरन्तर सम्यक्त्व निर्मल करना चाहिये । आवश्यकनियुक्तिमें कहा है कि|"जम्मं दिक्खानाणं, तित्थयराणं महाणुभावाणं । जत्थ य किर निव्वाणं, आगाढं दंसणं होई"॥१॥ है अर्थ-जहां तीर्थंकरों ( महानुभावों ) का जन्म हुआ है और हीक्षा हुई है और केवल ज्ञान उत्पन्न हुआ है, और जहां मोक्ष हुआ है वह स्थान फरसनेसे सम्यक्त्व मजबूत होता है । यह प्रसंगसे कहा है। यहां चौमासा चारित्र तिथी होनेसे चारित्रका विशेष आराधन करना । अब पहले समायिकका खरूप कहते है, सम, रागहै। द्वेष-रहित जीवके, आय ज्ञानादिकका लाभ-प्रशमसुखरूपको, समाय कहिये । वही सामायिक है कि मनवचन कायाकी सावद्य चेष्टाका परिहारकर मुहूर्ततक सर्व वस्तुओंमें सम परिणाम रखना । उक्तं च __निंदपसंसासु समो, समोय माणावमाणकारीसु । समसयणपरियणमणो; सामाइयसंगओ जीवो ॥१॥" "जो समो सव्वभूएसु, तसेसु थावरे सुय ।तस्स सामाइयं होइ, इमं केवलिभासियं ॥२॥ अर्थ-सामायिक-सहित जीव निन्दा-प्रशंसामें सम होय, और मान अपमान करनेवाले पर भी सम परिणाम For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 180