________________
भगवान महावीर
___ मनोहर मुनि 'कुमुद
। भगवान महावीर का जन्म ईसवी सन् से ५९९ वर्ष पूर्व 'विहार के वैशाली महानगर के उपनगर क्षत्रियकुण्ड ग्राम में हुआ था । आप के पिता का नाम सिद्धार्थ था । आप वैशाली गणतन्त्र के शासक राजा थे। भगवान महावीर की माता का · का नाम विश्ला था। जन्म से पहले महावीर की माता ने १४ महास्वप्न देखे थे। यह एक प्रकार से धरती पर एक महान् आत्मा के अवतरण की सूचना थी । महावीर का जन्म नाम वर्धमान था। आपके जन्म लेते ही राज्य में सब तरह की वृद्धि तथा उन्नति होने लगी। इसलिए माता-पिता ने आपका नाम वर्धमान रखा । आपके चाचा का नाम सुपार्श्व था । आपके एक बड़े भाई नन्दिवर्धन थे। जन्म से ही बड़े संयत, मीन तथा गम्भीर रहते थे। आपका मन रंग भवनों के भोग विलास में विल्कुल नहीं लगता था। आप महल को एक पिंजरा समझते थे और अपने को उस पिंजरे का एक बन्दी पक्षी मानते थे। आप इस मोह-पिंजरे से निकलने के लिए सदैव आतुर रहते थे। आपके जीवन के अवाईन वसंत इसी चिन्तन में गुजर गये । अनिच्छा होते हुए भी केवल