Book Title: Antarlok Me Mahavir Ka Mahajivan
Author(s): Pratap J Tolia
Publisher: Vardhaman Bharati International Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ Second Proof DL. 31-3-2016-20 • महावीर दर्शन - महावीर कथा . 'मति, श्रुत एवं अवधि' इन तीनों ज्ञान से युक्त यह भव्य करुणाशील आत्मा गर्भावस्था में भी अपनी माता की सुख-चिन्ता एवं सुख-कामना का संकल्प करती हुई नौ माह और साडेसात दिन पूरे करती है। ... वह दिन है - चैत की चांदनी की तेरहवीं तिथि : चैत्र शुक्ला त्रयोदशी ... । शुक्लपक्ष की इस चांदनी में शुक्ल ध्यान-आत्मध्यान-आत्मस्वरूप में खो जाने यह महान चेतना शरीर धारण करती है(Soormandal + Sitar : Musical Interlude) (गीत) (सूरमंडल + सितार : वाद्य मध्यान्तर) "पच्चीस सौ बरसों पहले एक तेजराशि का जन्म हुआ। (नीनीनीनी सानी रे रे - । पप मपपरे सारेसानी -) जुगजुग का अंधकार मिटाता, भारत भाग्य रवि चमका ॥ (सा ध धधध मगमपपप - । ध ध ध ध ध । परेसारे नी) "कोकिल मोर करे कलशोर, वायु बसन्ती बहता रहा, क्षत्रियकुंड में माँ त्रिशला को पुत्र पवित्र का जन्म हुआ ॥" . . राजा सिध्दार्थ और रानी त्रिशला के नंदन 'वर्धमान' के जन्म का यह आनंदोत्सव, यह "कल्याणक", सभी मनाते हैं - उधर मेरु पर्वत पर देवतागण और इधर धरतीलोक पर राजा सिध्दार्थ एवं उनके प्रजाजन (सूरमंडल) (वृंदगान) (राग-बसंत बहार, केदार; ताल-त्रिताल) "घर घर में आनंद है छाया, घर घर में आनंद । (सासामगप, पनीसारें, सां धध, धनीधध । पपपप प सांप, परेसा) (वाद्य-सागप) - त्रिशला मीया पुत्र प्रगटिया, जैसे पूनम का चंद ॥ घर घर में 48118" (पपप सां-सा । सांसांसां । नीरेसा । सांग रेमं गरें । सां-ध प । सा- । म-रेशा ।) (सासामग । प-पनी सारें । सां-ध ध । धनी ध प । पपपप । ए-सां-1) (म- - ग । प-रे सा । सासामग । प -नी - सां ॥) "गोख गोख में दीप जले हैं, केसर कुमकुम रंग खिले हैं। धरती के गूढ अंतस्तल से, प्रसरित धूप सुगंध... ॥ घर घर में । "कुंज कुंज कोयलिया बोले, मस्तीमें मोरलिया डोले । मंजुल कंठ से, मीठे स्वरसे, गायें विहग के वृंद ॥ घर घर में ॥ (सूरमंडल) (M) और इस महामंगलकारी जन्मकल्याणक के पश्चात् - (गीत) (राग-मिश्र; ताल-दादरा) (SGAR-SAR दि। (20)

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98