Book Title: Antarlok Me Mahavir Ka Mahajivan
Author(s): Pratap J Tolia
Publisher: Vardhaman Bharati International Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 63
________________ Second Proor DL 31-3-2016.63 • महावीर दर्शन - महावीर कथा . साधु-साध्वी-श्रावक-श्राविका (संघ) विधान अद्भुत बनवाया; महाक्रान्ति का शंख फूंककर सोये जग को जगाया (जगा उठवाया) (Instrumental BGM) (गान) उस वक्त 'धर्म' के नाम पर सचमुच पाखंड़ियों का राज था । यज्ञों की बलियों मे बेचारा निर्दोष पशूधन हो रहा ताराज़ था ॥ (प्र. F) इस महाहिंसा की घोर नींद में डूबी दुनिया का प्रभु जिनेश्वर ने झकझोर कर जगाया - तब और अभी भी ! (Instrumental Interlude) (गान : F/CH) "वीर जिनेश्वर ! सोई दुनिया जगाई तूने ... ! ज्ञान की मधुर सुरीली बंसी बजाई तूने ... ! वीर जिनेश्वर ! सोई दुनिया - पशुओं पर छुरियाँ चलतीं, रक्त की नदियां बहतीं। ..... करुणा के सागर ! करुणागंगा बहाई तूने ... ! वीर जिनेश्वर ! सोई दुनिया - पंथों का झूठा झगड़ा, जनता का मानस बिगड़ा मानव की अटल प्रतिष्ठा, जग में जताई तूने ... ! वीर जिनेश्वर ! सोई दुनिया - पापों का पंक धोना, "नर से नारायण" होना। 'अमर' को अमर पद की राह दिखाई तूने... ! वीर जिनेश्वर ! सोई दुनिया - (- उपाध्याय अमरमुनि, वीरायतन) (प्र. M) सारे युग पर, सचराचर निखिल विश्व पर छा जानेवाला; समय की एवं सनातन अनागत काल की समग्र समस्याओं को जड़मूल से सुलझानेवाला, सभी का उदय मंगल चाहनेवाला वीर जिनेश्वर का यह कैसा विशाल, विराट, व्यक्तित्व... ! कैसा अनुपम सर्वोदय तीर्थ - अतुल तीर्थ - प्रवर्तक... !! कैसा अभूतपूर्व महाक्रान्तिकार युगदृष्टा-युगस्रष्टा कर्मवीर, क्षमावीर, प्रयोग-पुरुषार्थ वीर... !!! (प्र. F) क्या हम कल्पना भी कर सकते हैं आज के हमारे इस त्रस्त-ध्वस्त-हिंसाग्रस्त आतंकित जग में (युग में) जीते हुए, बैठे हुए कि जहाँ - (काव्यपाठ M) "धधक रही चहुँ ओर हिंसा-ज्वालाएँ, धडाधड़ खुल रहीं वधशालाएँ-मधुशालाएँ; और अब भी बिक रहीं हैं - (63)

Loading...

Page Navigation
1 ... 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98