Book Title: Amiras Dhara
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ १६ / अमीरसधारा सागर पाना है, तो पहले स्थित प्रज्ञ बनो, अपने आप में आ जाओ, अपने-अ - आप को जीत लो। जिन जीतता है, अजिन हारता है जीवन के रण में । अजिन का मतलब समझते हैं आप ? अजिन का अर्थ है चमड़ा । अजिन स्थूल दृष्टि है । यह बाह्य दृष्टि है । चार्वाक दृष्टि है यह खाओ, पीओ, मौज उड़ावो की दृष्टि है। भौतिक और मिथ्यात्वी दृष्टि है । उमरखय्याम की दृष्टि है । यह वह दृष्टि है जिस पर लोकायत-दर्शन खड़ा है जिसके आदि प्रवर्तक चार्वाक - ऋषि थे । चार्वाकी दृष्टि स्थूल दृष्टि है, भीतर नहीं, केवल बाहर झाँकती हैं, ऊपर-ऊपर। ये सागर को ऊपर-ऊपर से देखते हैं, फलतः इन्हें सागर खारे पानी का भण्डार लगता है । ये लोग नहींजान पाते कि इस खारे जल में ही भरा पड़ा है, संसार भर का खजाना । जो लोग अजिन हैं, चार्वाकी हैं, भौतिक हैं, उनका मानना है कि खाओ, पीयो, मौज उड़ावो, ॠण करके भी घी पी डालो । परोसा, भोगलो || मत ठुकराओ थाल आओ प्रेयसि ! भोग Jain Education International नहीं लौटकर फिर बीता हुआ सुनहरा भस्मीभूत देह का पाना है शशशृंग, नभ - सुमन । अजिन कहते हैं, जो करना है, सो कर लो । जो भोगना है, सो भोग लो। राम, कृष्ण, महावीर, बुद्ध, शंकर, पतंजलि जिनत्व मार्ग के समर्थक हैं, अजिनत्व के नहीं । बात सही है । यदि आप ही सारा भोग लेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या छोड़ेंगे, झाड और आयेगा, यौवन । फिर से, For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86