Book Title: Agam 18 Upang 07 Jambudveep Pragnapti Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Chhaganlal Shastri, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
३३६ ].
[जम्बूद्वीपप्रज्ञप्तिसूत्र
मंडले पण्णत्ते ?
गोयमा ! पणयालीसं जोअण-सहस्साइं तिण्णि अ सत्तावीसे जोअण-सए तेरस य एगसट्ठि-भाए जोअणस्स अबाहाए बाहिराणंतरे सूर-मंडले पण्णत्ते।
___ जंबुद्दीवेणं भंते ! दीवे मंदरस्स पव्वयस्स केवइआए अबाहाए बाहिरतच्चे सूर-मंडले पण्णत्ते ?
गोयमा ! पणयालीसं जोअण-सहस्साई तिण्णि अचउवीसे जोअण-सए छव्वीसं च एगसट्ठिभाए जोअणस्स अबाहाए बाहिरतच्चे सूर-मंडले पण्णत्ते।
एवं खलु एएणं उवाएणं पविसमाणे सूरिए तयाणंतराओ मंडलाओ तयाणंतरं मंडल संकममाणे संकममाणे दो दो जोअणाई अडयालीसं च एगसट्ठि-भाए जोअणस्स एगमेगे मंडले अबाहाबुष्टुिं णिवुड्डेमाणे णिबुड्ढे माणे सव्वब्भंतरं मंडलं उवसंकमित्ता चारं चरइ।
[१६४] भगवन् ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल जम्बूद्वीप स्थित मन्दर पर्वत से कितनी दूरी पर बतलाया गया हैं ?
गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल मंदर पर्वत से ४४८२० योजन की दूरी पर बतलाया गया है।
भगवन् ! जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत के सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से दूसरा सूर्य-मण्डल कितनी , दूरी पर बतलाया गया है ? - गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से दूसरा सूर्य-मण्डल ४४८२२५/, योजन की दूरी पर बतलाया गया है। ____ भगवन् ! जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत के सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से तीसरा सूर्य-मण्डल कितनी दूरी पर बतलाया गया है ?
गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से तीसरा सूर्य-मण्डल ४४८२५३५/., योजन की दूरी पर बतलाया गया है।
यों प्रति दिन रात एक-एक मण्डल के परित्यागरूप क्रम से निष्क्रमण करता हुआ-लवणसमुद्र की ओर जाता हुआ सूर्य तदनन्तर मण्डल से तदनन्तर मण्डल-पूर्व मण्डल से उत्तर मण्डल पर संक्रमण करता हुआ एक-एक मण्डल पर २५/, योजन दूरी की अभिवृद्धि करता हुआ सर्वबाह्य मण्डल पर पहुँच कर गति करता है।
भगवन् ! सर्वबाह्य सूर्य-मण्डल से जम्बुद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत से कितनी दूरी पर बतलाया गया
गौतम ! सर्वबाह्य सूर्यमण्डल जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत से ४५३३० योजन की दूरी पर बतलाया गया है।