Book Title: Aap Kuch Bhi Kaho
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ आप कुछ भी कहो ] उनकी बात पूरी ही न हो पाई थी कि ऋषिराज बोल उठे "हम नहीं; हमारी यह देह अवश्य कोढ़ी थी। हम तो देह - देवल (देवालय) में विराजमान भगवान आत्मा हैं, आप भी देह - देवल में विराजमान भगवान आत्मा ही हैं। मन्दिर के विकृत हो जाने से उसमें विराजमान देवता विकृत नहीं हो जाते।" - १५ "यह तो ठीक, पर यह देह - देवालय ठीक कैसे हुआ?" "हम नहीं जानते, हम तो यह भी नहीं जानते कि यह विकृत भी कब और कैसे हुआ? पुण्य-पाप के उदयानुसार यह सब तो अपने-अपने क्रमानुसार होता ही रहता है; हम किस-किस को जानें, किस-किस की चिन्ता करें, हम तो अपने में ही तृप्त हैं।" " क्या आपने इसके लिए कुछ भी नहीं किया ?" " पर के परिणमन में हम कर भी क्या सकते थे, आवश्यकता भी क्या थी ?" " भक्ति, मंत्र, तंत्र" ?" " 'भक्ति, जिनभक्ति तो हमारा दैनिक कर्तव्य है, आवश्यक कर्त्तव्य है, उससे इसका क्या लेना-देना ? देह सम्बन्धी मिथ्याविकल्पों में उलझना ऋषियों का कार्य नहीं । विकल्पों से होता भी क्या है ? पर में कर्त्तृत्व के सभी विकल्प नपुंसक ही होते हैं, उनसे कुछ बनता - बिगड़ता नहीं। हाँ, यदि उनका मेल कभी जगत के सहज परिणमन से सहज ही हो जावे तो अनादिकालीन मिथ्या मान्यतायें और भी पुष्ट हो जाती हैं।" " तो इसमें आपने कुछ भी नहीं किया ? " " तत्सम्बन्धी विकल्प भी नहीं; यदि मुझे ऐसा विकल्प भी होता तो वह मेरे साधुत्व के लिए अभिशाप ही होता । फिर यह देखिये मेरी कनिष्ठा

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112