Book Title: Aap Kuch Bhi Kaho
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 42
________________ ३४ [ आप कुछ भी कहो न्यायबल से तो यह साम्राज्य उसी का है, बाहुबली का ही है। कहाँ वह सौभाग्यशाली बाहुबली, जिसने इस भूमि को जीतकर भी छोड़ दिया और कहाँ मैं, जो उसकी छोड़ी हुई उच्छिष्ट भूमि का उपभोग करने को तैयार हूँ ? क्या मैं अब भी तुम्हारी परिभाषा में उच्छिष्ट भोजी नहीं हूँ?" । "धन्य है, धन्य है; बेटा ! तेरा वैराग्य धन्य है । यह जगत तेरी यह वैराग्य परिणति देखकर जबतक पृथ्वी पर चाँद और सूरज रहेंगे; तबतक तेरी धवल कीर्ति यह कहकर गायेगा कि - भरतजी घर में ही वैरागी, वे तो अन-धन सबके त्यागी ॥ टेक॥ कोड़ अठारह तुरंग हैं जाके, कोड़ चौरासी पागी । लाख चौरासी गजरथ सोहे, तो भी भये नहिं रागी ॥ भरतजी. ॥ तीन करोड़ गोकुल घर सौहैं, एक करोड़ हल साजै । नव निधि रतन चौदह घर जाके, मन वांछा सब भागी ॥ भरतजी. ।। चार कोड़ मण नाज उठै नित, लोण लाख दश लागै । कोड़ थाल कंचन मणि सोहैं, नाहीं भया सोई रागी ॥ भरतजी. ॥ ज्यों जल बीच कमल अन्तःपुर नाहिं भये वे रागी । भविजन होय सोइ उर धारो, सोई पुरुष बड़भागी || भरतजी. ॥" "पर माँ ! क्या यह भी सत्य होगा?" "क्यों नहीं?" "क्या इसी का नाम वैराग्य है ? क्या भरत का यह वैराग्य बाहुबली एवं वृषभसेन जैसे ऋषभपुत्रों के वैराग्य की टक्कर में ठहर सकेगा? बता माँ, तू ही बता ! तेरी कोख से जन्मा वृषभसेन क्या इस भरत से कम भाग्यशाली और वैरागी है, जो पूज्य पिताश्री भगवान ऋषभदेव से दीक्षित होकर उनका प्रथम गणधर हो गया है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112