Book Title: Veerstuti
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ वीर - स्तुति पुच्छिस्सुणं समणा माहणा य, अगारिणो या पर-तित्थिया य । से केइ गंतहियं धम्ममाहु, अणेलिसं साह-समिवखयाए ॥१॥ गुरुदेव मुझ से पूछते हैं शुद्ध-संयम-संग्रही । ब्राह्मण गृहस्थाश्रम-निवासी बौद्ध आदि मताग्रही ॥ वह कौन है, जिसने बताया पूर्णतत्त्व विचार कर । तुलना-रहित सद्धर्म, जग का सर्वथा कल्याणकर ॥१॥ साधुजन, ब्राह्मण, गृहस्थित लोग मिलते जब कभी; पूछते हैं अन्य मत के मानने वाले सभी ।. कौन है वह सत्पुरुष ? जिसने कि निश्चय ज्ञान कर; पूर्ण अनुपम धर्म बतलाया जगत - कल्याण - कर ।।१। आर्य जम्बूस्वामी ने गुरुदेव सुधर्मा स्वामी गणधर से पूछ कि भगवन् ! मुझसे प्रायः श्रमण-साधु, ब्राह्मण, गृहस्थ एवं बौद्ध आदि अन्य मतों के मानने वाले सज्जन प्रश्न किया करते हैं कि जिसने अपने निर्मल ज्ञान के द्वारा अच्छी तरह स्वतंत्र रूप से निश्चय कर; विश्व का पूर्ण रूप से कल्याण करने वाले अनुपम धर्म (अहिंसा आदि) का कथन किया है, वह महापुरुष कौन है ? कैसा है ? Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58