Book Title: Tandulvaicharik Prakirnakam
Author(s): Ambikadutta Oza
Publisher: Sadhumargi Jain Hitkarini Samstha

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ SinMahavir Jain AradhanaKendra www.kobatirm.org Acharya.sin.kalinssagarmurnGyanmandir जाता है । इस सौ वर्ष की आयु में कितना भाग सुख का है और कितना दुःख का है यह बतला दिया गया है। जो वाससय जीचड, मुही भोगे पभुजइ । तस्साचि सेविसेश्रो, धम्मो य जिगणदेसियो ॥४५॥ छाया-या वर्षशत जीवति, सुखी भौगान भुङ ते । तस्यापि सेवितु' श्रेया, धर्मश्च जिनदेशितः ।। भावार्थ-जो मनुष्य सौ वर्ष तक जीता है और सुखी है तथा भोगों को भोगता है उसको भी जिनभाषित धर्म का सेवन करना ही कल्याणकारक है। किं पुण सपनवाए, जो नरो निश्चदुक्खियो । सुट्ठ यरं तेण कायव्यो, धम्मो य जिणदेसिओ ॥४६॥ छाया-कि पुनः सप्रत्यनाये, यो नरो नित्य दुःखितः । सुष्ठुतरस्तेन कर्त्तव्यः, धर्मश्च जिनदेशितः ॥४६॥ भावार्थ-जिनकी आयु कष्ट से पूर्ण है तथा जो सदा दुःखी रहता है उसके लिये तो कहना ही क्या है ? उसको तो भलीभाँति जिनभाषित धर्म का आचरण करना ही चाहिये। णंदमाणी चरे धर्म, वरं मे लढतरं भवे । अणंदमाणो वि चरे धम्म, मा मे पावयरं भवे ॥४७॥ छाया-गन्दमानश्परेचर्म, घर मे लएतरं भवेत् । अनन्दनपि चरेद्धम,मा मे पापतर भवेत् ॥४७॥ भावार्थ-सांसारिक सुख का उपभोग करता हुआ भी मनुष्य कल्याणकारी जिनभाषित धर्म का आरचण करे। वह यह विचार करे कि-यह धर्म आचरण मुझको इस भव में तथा परभव में सुख देगा। एवं दुःख भोगते समय भी मनुष्य धर्म का आचरण करे। वह यह विचार करे कि-मैंने धर्म का आचरण नहीं किया था इसलिये मुझको यह दुःख भोगना पड़ता है। अब यदि धर्म नहीं करूंगा तो For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103