________________
आचारांग की सूक्तियाँ
११५.
११६.
११७.
११८.
११९.
१२०.
१२१.
१२२.
१२३.
१२४.
१२५.
जो विचारपूर्वक बोलता है, वही सच्चा निग्रंथ है ।
जो विचारपूर्वक नहीं बोलता है, उसका वचन कभी-न-कभी असत्य से दूषित हो सकता है ।
लोभ का प्रसंग आने पर व्यक्ति असत्य का आश्रय ले लेता है ।
सत्ताईस
जो गुरुजनों की अनुमति लिए बिना भोजन करता है, वह अदत्तभोजी है, अर्थात् एक प्रकार से चोरी का अन्न खाता है ।
जो आवश्यकता से अधिक भोजन नहीं करता है, वही ब्रह्मचर्य का साधक सच्चा निग्रंथ है ।
यह शक्य नहीं है, कि कानों में पड़ने वाले अच्छे या बुरे शब्द सुने न जाएँ, अत: शब्दों का नहीं, शब्दों के प्रति जगने वाले राग-द्वेष का त्याग करना चाहिए ।
यह शक्य नहीं है, कि आँखों के सामने आने वाला अच्छा या बुरा रूप देखा न जाए, अत: रूप का नहीं, किंतु रूप के प्रति जागृत होने वाले राग-द्वेष का त्याग करना चाहिए ।
यह शक्य नहीं है कि नाक के समक्ष आया हुआ सुगंध या दुर्गंध सूंघने में न आएँ, अत: गंध का नहीं, किंतु गंध के प्रति जगने वाली राग-द्वेष की वृत्ति का त्याग करना चाहिए ।
यह शक्य नहीं है, कि जीभ पर आया हुआ अच्छा या बुरा रस चखने में न आए, अतः रस नहीं किंतु स्पर्श के प्रति जगने वाले राग-द्वेष का त्याग करना चाहिए |
यह शक्य नहीं है, कि शरीर से स्पृष्ट होने वाले अच्छे या बुरे स्पर्श की अनुभूति न हो, अतः स्पर्श का नहीं, किंतु स्पर्श के प्रति जगने वाले राग-द्वेष का त्याग करना चाहिए ।
अग्नि- शिखा के समान प्रदीप्त एवं प्रकाशमान रहने वाले अन्तर्लीन साधक के तप, प्रज्ञा और यश निरन्तर बढ़ते रहते हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org