________________
भगवती सूत्र की सूक्तियाँ
७. हे आर्य ! आत्मा ही सामायिक ( समत्वभाव) है, और आत्मा ही सामायिक का अर्थ ( विशुद्धि ) है ।
( इस प्रकार गुण गुणी में भेद नहीं, अभेद है 1 )
८. गर्हा ( आत्मालोचन ) संयम है, अगर्हा संयम नहीं है ।
९. अस्थिर बदलता है, स्थिर नहीं बदलता ।
अस्थिर टूट जाता है, स्थिर नहीं टूटता ।
१०
कोई भी क्रिया किए जाने पर ही दुःख का हेतु होती है, न किए जाने पर नहीं ।
११. सत्संग से धर्मश्रवण, धर्मश्रवण से तत्त्वज्ञान, तत्त्वज्ञान से विज्ञान = विशिष्ट तत्त्वबोध, विज्ञान से प्रत्याख्यान - सांसारिक पदार्थों से विरक्ति, प्रत्याख्यान से संयम, संयम से अनाश्रव = नवीन कर्म का अभाव, अनाश्रव से तप, तप से पूर्वबद्ध कर्मों का नाश, पूर्वबद्ध कर्मनाश से निष्कर्मता = सर्वथा कर्मरहित स्थिति और निष्कर्मता से सिद्धि - मुक्त स्थिति, होती है ।
प्राप्त
१२. जीव न बढ़ते हैं, न घटते हैं, किन्तु सदा अवस्थित रहते हैं ।
१३. नारक जीवों को प्रकाश नहीं, अंधकार ही रहता है ।
१४. जो जीव है, वह निश्चित रूप से चैतन्य है, और जो चैतन्य है, वह निश्चित रूप से जीव है ।
१५. समाधि ( सुख ) देने वाला समाधि पाता है ।
१६. जो दुःखित = कर्मबद्ध है, वही दुःख बन्धन को पाता है, जो दुःखित=बद्ध नहीं हैं, वह दु:ख = बन्धन को नहीं पाता ।
सडसठ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org