Book Title: Shwetambar Mat Samiksha
Author(s): Ajitkumar Shastri
Publisher: Bansidhar Pandit

View full book text
Previous | Next

Page 240
________________ २३२ उसको रात्रि के अंतिम पहर में सोते हुए १६ सोलह स्वप्न दिखलाई दिये । १- कल्पवृक्षकी शाखा टूटगई है । २- सूर्य अस्त होता हुआ देखा । ३ - चन्द्रमाके मंडल में बहुतसे छेद देखे । ४ - बारह फण वाला सर्प दिखाई दिया । ५- देवका विमान पीछे लौटता हुआ देखा । ६ - अपवित्र स्थान में ( धूल कूडे करकटमें ) फूला हुआ कमल देखा ७- भूत प्रेतोंको नाचते कूदते देखा । ८ - खद्योत ( पटवीजना - जुगुनू ) का प्रकाश देखा ९- एक किनारे पर थोडेसे जलका भरा हुआ और बीचमें सूखा ऐसा तालाब देखा । १० - सोनेके थाल में कुत्तको खीर खाते हुए देखा । ११ - हाथी के ऊपर बंदरको सवार देखा । १२ - समुद्रको अपने किनारों की मर्यादा तोडते देखा । १३ - छोटे छोटे बछडोंसे खिचता हुआ रथ देखा, । १४ - ऊंट के ऊपर चढ़ा हुआ राजपुत्र देखा । १५-धुलसे हु रत्नों का ढेर देखा । ९६ तथा काले हाथियों का आपसमें युद्ध देखा । 1 इन अशुभ स्वप्नको देखकर चन्द्रगुप्तको कोई भारी अनिष्ट होनेकी आशंका होने लगी । इस कारण उसका चिंतातुर हृदय उन अशुभ स्वप्न का फल जानने के लिए व्यग्र हो उठा । प्रातःकाल होते ही नित्य नियम समाप्त करके जैसे ही राजसभामें पहुंचकर राजसिंहासनपर बैठा कि उद्यानके वनपालने उनके सामने अनेक प्रकारके फल फूल भेट करके निवेदन किया कि महाराज ! उद्यानमें श्रुतकेवली श्री भद्रबाहु आचार्य अपने संघसहित पधारे हैं । यह शुभ समाचार सुनकर चन्द्रगुप्तको अपार हर्ष हुआ । उसने विचार किया कि आज मेरी चिंता श्री भद्रबाहु स्वामी के दर्शनसे दूर हो जायगी । यह विचार कर उसने हर्षित होकर वनपालको अच्छा पारितोषक दिया । और नगर में आनन्दकी मेरी बजवायी । नगर निवासिनी जनताने श्री भद्रबाहु आचार्यका आगमन जानकर हर्ष मनाया । सम्राट् चन्द्रगुप्त भद्रबाहु आचार्य के समीप बन्दना करनेके लिये अपने मंत्री मंडल, मित्र परिकर, कुटुम्ब परिजन सहित बढे समारोहसे चला | नगरकी जनता भी उसके पीछे पीछे चली । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288