Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
| |
खा
खा
0
वृत्त
★ स्टार
अन्य
धार्मिक कार्यों में रुचि धर्म संबंधी उच्च विचार
विचारों को खूब गहराई से सोचना एवं बौद्धिक शक्ति के स्वामी
सामाजिक सहायता उच्च अभिलाषा श्रेष्ठ आकांक्षा और उसकी पूर्ति
खाड़ी रेखा यदि प्रगति, शुक्र तक जाय तो प्रियाकांक्षा दर्दनाक मृत्यु ऐसी की सफलता स्थिति में मस्तक रेखा भी देखें, मस्तिष्क में मध्य आयु पर उत्पात और ब्लड नया काम करें प्रेशर पहले और दूसरे जोड़ को काटती सम्मोहन हुई हो तो अज्ञानता पर अध्ययन व मूर्खता भी
गम्भीर घटना से | चन्द्राकृति होनेपर जीवन का परिवर्तन, । निर्णायक शक्ति का सौभाग्यशाली अभाव कार्य सम्पन्नता देरी से काम फोर्क करे गंदी आदतें से असफलता अदम्य साहस तथा वर्ग से
दृढ़ता और स्थिरता पवित्र
वर्ग होने पर आचरण की शुद्धि दूसरे का सम्मान में अभाव
नहीं करता अनुशासनहीनता, | कठोरता पागलपन, सिर काला धब्बा होने से
भयंकर मलेरिया,
शीत ज्वर, जूड़ी राजनैतिक
वर्ग होने पर अपराध
दुर्घटना में पैर को चोट
दर्द
मनोविज्ञान
दर्शन शास्त्र जीव, किसी दूसरे के द्वारा | वनस्पति पर कत्ल की संभावना विस्तृत जानकारी सफलता पीछे प्रतिभा का अच्छा चलती रहे |विकास हो
बहुत सी खड़ी रेखायें होने पर भूगर्भ वेत्ता वर्ग होने से निर्दयी
सैनिक सफलता तिरछी होने पर युद्ध में मृत्यु कलात्मक ज्ञान दस्तकारी भी जाने महान् कीर्ति सर्वत्र यश का बोल बाला परिजनों व विपरीत योनी से खतरा रहे बेकार की ईर्ष्या
सफलता यात्रा व्यापार लोटरी
सुबुद्धि योग्यता पनपती रहे
वर्ग से नियंत्रित बुद्धि का होना
सम्मान धवल यश लक्ष्मी का आगमन 42 की आयु पर
वाचाल , हठी आत्मप्रशंसा की आदत
एक खड़ी रेखा से ही प्रसन्नता तथा सम्मान से ईर्ष्या रहे