Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
6. Different Signs
अध्याय-6
विभिन्न प्रकार के चिह्न
हाथ में केवल अशुभ लक्षण देखकर किसी निर्णय पर पहुँच जाना अनुचित है। मानव हाथ में गौण एवं मुख्य रेखाओं के साथ-साथ अनेक प्रकार के चिह्न भी पाये जाते हैं जिनमें मुख्यतः विन्दु, क्रास, वर्ग, जाल, तारे (स्टार) त्रिभुज, वृत्त, द्वीप, मत्स्य, पेड़, धनुष, कमल, सर्प आदि हैं।
+--
चतुर्भुज
त्रिभुज
**
*
जंजीरनुमा रेखा
स्टार (नक्षत्र)
द्वीप
शाखापुंज जंजीरनुमा मणिबंध
शाखा रेखाएं
त्रिशूल
वृत्त
जाल