Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
3. अ. मस्तिष्क रेखा से बहुत दूर तक दोनों
रेखायें शाखा हीन - प्रेम हीन जीवन ।
3. ब. हृदय रेखा पर सफेद धब्बे-प्रेम के मामले में असफलता ।
3. स. मस्तिष्क रेखा, जीवन रेखा के साथ जाती हुई - घातक प्रेम ।
4. अ. सीधे बृहस्पति क्षेत्र से आ रही हो और ह्रदय रेखा से मिल जाने वाली मस्तिष्क रेखा एक ही के प्रति प्रेम |
4. ब. शुक्र पर्वत से निकल रही रेखा मस्तिष्क, जीवन, हृदय तथा विवाह रेखायें काटती हुई - विवाह सम्बन्धी कष्ट ।
4. स. भाग्य रेखा, हृदय रेखा को काटते समय जंजीरदार प्रेम कष्ट ।
5. अ. शुक्र पर्वत तथा हृदय रेखा के मध्य में शाखापुंज - तलाक ।
5. ब. सूर्य रेखा, विवाह रेखा द्वारा कटी हुई - अनुपयुक्त विवाह के कारण सामाजिक स्थिति की अनिष्ठा ।
5.स. विवाह रेखा टूटी हुई - सम्बन्ध विच्छेद
अथवा तलाक ।
139