Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
9.अ.शनि-पर्वत पर क्रास के साथ-2 शुक्र-पर्वत पर भी क्रास का चिन्ह-सुखांत प्रेम। 9.ब.शुक्र-पर्वत के अंगूठे के दूसरे पर्व के बहुत समीप नक्षत्र-विवाह अथवा 'अवैध प्रेम सम्बन्ध' जो व्यक्ति की सारा जीवन दुःखमय बनाये रखेगा।
9.स.जीवन रेखा अंगूठे के पास स्थिर विशेषकर यदि स्वास्थ्य तथा मस्तिष्क रेखायें नक्षत्र द्वारा जुड़ी हुई हों-सन्तानोत्पत्ति की अक्षमता।
10.अ.जीवन रेखा से मंगल पर्वत (बृहस्पति के नीचे) को जा रही किरण-युवावस्था के प्रतिकूल प्रेम जो कष्ट देवे। 10.ब.शुक्र पर्वत अथवा जीवन रेखा से किसी प्रमुख रेखा को द्वीप के साथ उपर्युक्त रेखा चाहे मध्यम हो-यह कष्ट तलाक देनेवाले व्यक्ति को गत जीवन में हुआ होगा। 10.स.मणिबन्ध- पहला वलय कलाई में ऊँचा
और बीच में काफी उभरा हुआ- जनन क्रियाओं में कष्ट विशेषकर सन्तानोत्पत्ति में। 11.अ.हृदय रेखा अपनी सामान्य स्थिति से नीचे स्थित भावहीनता । 11.ब.हृदय रेखा जितनी लम्बी तथा बृहस्पति पर्वत में जितनी दूर तक यह हो-उतना ही स्थिर और आदर्श प्रेम।
141